
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत निरिक्षण प्रभारी बनने पर जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने 4 दिसंबर दिन बुधवार को धान उपार्जन केन्द्र अमेरा का औचक निरीक्षण किया । दौरान निरीक्षण के धान बेचने आये कृषकों से रूबरू होते हुये हाल-चाल जाना। क्षेत्र के किसानों से पूछा कि समिति के द्वारा लेबर उपलब्ध कराया गया है कि नहीं किसानों ने बताया कि हम लोग स्वयं लेबर लगाये हैं, कांटा तौलाई,बोरा सिलाई,फड में छली लगाने की कार्य किसान ही कर रहे है। किसानों को पीने तक के लिए पानी की व्यवस्था नही होने पर जप उपाध्यक्ष सिंह देव ने समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई ।,साथ ही कहा कि लेबर चार्ज किसानों को ही चेक के माध्यम पेमेंट करें । किसानों ने बताया कि धान की खरीदी ₹2300/- में किया जा रहा है जिसमें किसान खुश नहीं हैं ।इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष के साथ सत्येंद्र राय,,अजर राम चौधरी सहित दूर दराज से आये हुए किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।