नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ कैडर के एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी (IPS Ofiicer) को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) में उप महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। अधिकारी का नाम राजेंद्र नारायण दास (Rajendra narayan das) है। आरएन दास 2006 बैच के आईपीएस है। वे फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Centrel deputation) पर है।
आईपीएस आरएन दास सीआरपीएफ के डीआईजी
छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहते हुए आरएन दास कांकेर, (Kanker) जगदलपुर (Jagdalpur) और जांजगीर (Janjgir) के एसपी भी रहे है। वे बेहतर परर्फॉर्मेंस वाले आईपीएस अफसरों में गिने जाते रहे है। नक्सल ऑप्स में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।
उनकी नियुक्ति के साथ ही कुछ और अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। 1994 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अनुपमा निलेकर चंद्र (Anupama Nilekar Chandra) को एसएसबी यानी सीम सुरक्षा बल का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि सरोज कुमार ठाकुर (Saroj Kumar Thakur) को एसएसबी में ही डीआईजी के तौर पर पदस्थापना मिली है। सरोज कुमार तमिलनाडु कैडर के 2010 बैच के ऑफिसर है।