
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय ,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में कल 7 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे तीन युवक किसी बात को लेकर भीड़ गये। जिसमें जुगेश्वर साहू आ0 लक्ष्मण साहू उम्र 21 साकिन भरतपुर तथा दूसरा अभिषेक साहू दोनों के साथ विवेक कुशवाहा निवासी ग्राम जमगला ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट ही नहीं किया अपितु घसीटा भी जिससे दोनों युवकों को जिस्मानी चोटें आई हैं। दोनों ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं दूसरे मामले में रामप्रसाद राजवाड़े आ0 रोदाराम राजवाड़े उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम लहपटरा ने थाना उपस्थित आकर अपने पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है । दरअसल युवक अपने पत्नी संतोषी राजवाड़े के साथ किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करते रहता है। उक्त दोनों मामलों में लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।