चारामा : शनिवार 7 दिसंबर को रात्रि में पुलिस थाना चारामा की पेट्रोलिंग टीम गस्त कर रही थी तभी दीपा बाई सोनकर निवासी वार्ड क्रमांक 02 चारामा के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति उनके घर में झांक ताक कर घुसने का प्रयास कर रहा है कि सूचना पाकर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग टीम जो नगर में रात्रि गस्त पेट्रोलिग कर रही थी । उनके द्वारा मौके पर जाकर तस्दिक किया गया जहां पर एक व्यक्ति दीपाबाई सोनकर के घर के पास शराब के नशे में था । जिससे नाम पूछने पर अपना नाम प्रमोद यादव उर्फ विजय यादव उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 जबरनपारा चारामा का होना बताया और उत्तेजित होकर मकान मालिक के साथ झगडा विवाद करने लगा । जिसे समझाने का प्रयास किया गया जो नही मान रहा था जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया । उक्त व्यक्ति के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धारा 170 ,126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया । चारामा पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने व उन पर रोकथाम के लिए रात्रिकालीन गस्त बढ़ा दी है । जिससे नगर में शांतिपूर्वक वातावरण बना रहे और नगर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो ।