Home छत्तीसगढ़ मरका कसा से जोब सड़क निर्माण की मांग छन्नी साहू ने ग्रामीणों...

मरका कसा से जोब सड़क निर्माण की मांग छन्नी साहू ने ग्रामीणों के साथ सौंपा ज्ञापन

0

छुरिया:वनांचल क्षेत्र के ग्राम जोब से मरकाकसा के मध्य 1.25 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है जिसपर पूर्ववर्ती सरकार में 110.40 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है बावजूद इसके वर्षो बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नही हुआ है जिसको लेकर पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणों के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब अधूरे सड़क निर्माण की मांग की है ,इस पर पूर्व विधायक छन्नी साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे शासनकाल में इस रोड की बजट में स्वीकृति प्राप्त हुई व प्रशासकीय स्वीकृति पश्चात निविदा भी मंगाई गई किन्तु आज पर्यंत तक इसके निर्माण के लिए वर्तमान सरकार द्वारा कोई भी पहल नही किया गया है,पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार नही चाहती कि वनांचल क्षेत्र को सड़क बिजली शिक्षा जैसी सुविधाएं प्राप्त हो तभी वे स्वीकृत कार्य को नही कराने की मंशा लेकर कार्य कर रही है,भाजपा नही चाहती कि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो,जिससे क्षेत्र आगे बढ़ सके बच्चो को शिक्षाध्य्यन के लिए स्कूल आने जाने की सुविधा प्राप्त हो सके,मरीजों को अस्पताल पहुचना सुलभ हो,तभी इस रोड की स्वीकृति होने के पश्चात भी निर्माण कार्य को रोककर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here