
सुरजपुर : जिले में सुर्खियों में रहने वाला आदिवासी विकास विभाग तत्वाधान में ग्राम पंचायत बंजा के एकलव्य विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण में कार्य में ठेकेदार की घटिया स्तर के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है । शासन द्वारा जिस मनसूबे से एकलव्य विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण कराया जा रहा है नही लगता कि ज्यादा दिनों तक भवन सलामत रहेगा। घटिया स्तर का निर्माण से भविष्य में नौनिहालों को खतरों के बीच रहने की मजबूरी बनेगी । वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि यहां ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत अतिरिक्त भवन में धांधली की जा रही है अतिरिक्त भवन में निम्न स्तर का सीमेंट, ऊपर से झिरझिरा हुआ ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। कालम में लगे छड़ स्तर विहिन है।
गौरतलब है कि एक करोड़ 19 लाख की लागत राशि से अतिरिक्त भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस भवन के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा धांधली बरती जा रही है। जिससे इसका लाभ लम्बे समय तक बच्चों को नहीं मिलने वाला है। भवन निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वहीं निर्माण एजेंसी आदिवासी परियोजना विभाग के अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं देने से ठेकेदार का हौसले बुलंद है। लापरवाही का आलम यह है कि उक्त निर्माण में सूचना पटल तक नही लगा है। जबकि निर्माण शुरू होने से पूर्व सूचना पटल बनाया जाता है जिसमें कार्य का नाम,लागत, विभाग, मजदूरी दर सहित विभिन्न जानकारी प्रदर्शित की जाती है। बहरहाल यहां ठेकेदार के द्वारा सारे नियमो को ताक में रखकर घटिया व स्तर विहीन निर्माण कार्य कराए जा रहे है।