Home देश-विदेश मां-बेटी ने किया ऐसा ‘कारनामा’, चर्चा में आ गए डीएम साहब…

मां-बेटी ने किया ऐसा ‘कारनामा’, चर्चा में आ गए डीएम साहब…

0

उत्‍तर प्रदेश के एक आईएएस इनिदनों सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि उन्‍होंने फरियाद लेकर पहुंची मां-बेटी से हुई. बहस के बाद उन्‍हें पुलिस हिरासत में भेज दिया, हालांकि उन्‍होंने इस मामले में अपनी सफाई भी दी, जिसमें कहा गया कि सुसाइड की धमकी के कारण उन्‍होंने एहतियातन उन्‍हें यह निर्णय लेना पड़ा. चर्चा यह भी है कि ऊंचा आवाज में बातचीत को लेकर उन्‍होंने मां बेटी को पुलिस कस्‍टडी में दे दिया. बहरहाल, आइए आपको बताते हैं कि ये डीएम कौन हैं और वह आईएएस अधिकारी कैसे बनें.

पहले बने थे डिप्‍टी कलेक्‍टर
यूपी सरकार की वेबसाइट के मुताबिक अंजनी कुमार सिंह का सेलेक्‍शन वर्ष 2014 में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के माध्‍यम से डिप्‍टी कलेक्‍टर के पद पर हुआ था. इसके बाद वह कई जगहों पर डिप्‍टी कलेक्‍टर के रूप में कार्यरत रहे. 15 फरवरी 2019 से दो मार्च 2021 तक वह गोरखपुर नगरपालिका में नगर आयुक्‍त रहे. इसी बीच 31 अगस्‍त 2020 को उनको आईएएस के लिए प्रमोशन मिल गया, जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बन गए.

सितंबर में बने मैनपुरी के डीएम
मार्च 2021 में उनका तबादला गोरखपुर से लखनऊ हो गया. जहां वह डायरेक्‍टर स्‍टेट एग्रीकल्‍चर प्रोडक्‍शन मंडी परिषद के पद पर कार्यरत रहे. अभी 14 सितंबर 2024 को उनको मैनपुरी का डीएम बनाया गया, तब से वह यहीं जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

क्‍यों आ गए चर्चा में
असल में पिछले दिनों अंजनी कुमार सिंह जनदर्शन कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान किसनी इलाके के ग्राम बहरामऊ निवासी राधा देवी व उनकी बेटी भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं. अंजनी कुमार सिंह ने दोनों मां बेटी की जमीन कब्‍जे को लेकर की गई शिकायत सुनी और उसके निराकरण का आश्‍वासन दिया, लेकिन इसी बीच मां बेटी बार-बार डीएम पर तत्‍काल कार्रवाई का दबाव बनाने लगीं, जिसको लेकर उनकी डीएम से बहस भी होने लगी. मां-बेटी तत्‍काल निराकरण नहीं होने पर आत्‍महत्‍या की धमकी देने लगी. जिस पर डीएम अंजनी कुमार सिंह नाराज हो गए और उन्‍होंने मां बेटी को हिरासत में लेने के आदेश दे दिए.

डीएम ने क्‍या कहा
मां बेटी को पुलिस कस्‍टडी में भेजने की चर्चा हर तरफ तेजी से फैल गई, जिसके बाद डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्‍पष्‍ट किया कि मां बेटी अपने साथ कोई अनहोनी न कर लें, इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए एहतियातन उन्‍हें थाने भेजा गया. बाद में उन्‍हें समझा बुझाकर उन्‍हें घर भेज दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here