रायपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल हुआ है. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग ने मंडल संयोजक के पद पर तैनात 29 अधिकारियों को क्षेत्र संयोजक के पद पर प्रमोशन देते हुए तबादला कर दिया है.
आदिम जाति विकास विभाग के अवर सविव ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, पंकज कुमार अंगारे, मण्डल संयोजक को क्षेत्र संयोजक के पद पर मोहला जिला मानपुर-मोहला-अवागढ़ चौकी भेजा है. वहीँ प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, ओरछा, जिला-नारायणपुर के करूणा सागर पटेल, मण्डल संयोजक को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद, पंचायत, नगरी, जिला-धमतरी भेजा है.
विनय चौधरी, मण्डल संयोजक को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत घरघोडा, जिला-रायगढ़ की जिम्मेदारी मिली है. वहीँ नम्रता शर्मा, मण्डल संयोजक को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पेण्ड्रा, जिला-गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही भेजा गया है.