Home छत्तीसगढ़ सुशासन का 1 साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

सुशासन का 1 साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

8
0

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ :  गुरुवार की शाम 4:00 बजे से निगम सभाकक्ष में सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  का संदेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ पाषर्दगण निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने सुशासन के एक वर्ष में लक्षित कार्यों उपलब्धियां की जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में शासन, प्रशासन की कार्यशैली, व्यवस्था पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ करने, पारदर्शिता से सीजीपीएससी परीक्षा आयोजित करने पर प्रदेश के युवाओं का विश्वाश एवं आत्मविश्वास प्राप्त करने एवं नक्सलवाद को समाप्त करने, युवाओं किसानों के लिए आर्थिक, सामाजिक विकास पर जोर देने संबंधित बातें कही। कार्यक्रम ने शहर के वरिष्ठ पार्षद श्री सुभाष पांडेय, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here