Home देश पटना में BPSC परीक्षा के दौरान हंगामा, DM ने छात्र को मारा...

पटना में BPSC परीक्षा के दौरान हंगामा, DM ने छात्र को मारा थप्पड़

0

पटना में BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पटना के डीएम भी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पटना के डीएम छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थी हंगामा कर रहे थे। प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थी पेपर और OMR शीट लेकर बाहर आ गए। उन्होंने प्रश्न-पत्र भी फाड़ दिए। इस दौरान वहां मौजूद पटना के डीएम भड़क गए और छात्रों को डीएम ने थप्पड़ मारा है।

दरअसल, 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। यहां पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। BPSC परीक्षा में ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा। परीक्षार्थियों ने बातचीत में बताया कि कई कमरों में प्रश्न-पत्र छात्रों को दिया ही नहीं गया, जिन छात्रों को दिया भी गया उनको काफी देर से दिया गया। अतिरिक्त समय देने की बात उनको कही गई, लेकिन जिन छात्रों को प्रश्न मिला ही नहीं उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में जिन्हें प्रश्न-पत्र मिला भी वो भी परीक्षा ठीक से नहीं दे सके और ओएमआर सीट लेकर बाहर आ गये। परीक्षा केंद्र के बाहर कई ओएमआर सीट और प्रश्न-पत्र फेंके हुए मिले।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here