रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : प्रदेश में प्रति वर्ष पेंशनरों,वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन पेंशनर संगठनों द्वारा किया जाता है।इसी तारतम्य में प्रगतिशील पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 17 दिसंबर के स्थान पर यह कार्यक्रम 22 दिसंबर 2024 को सरगुजा जिले के विकास खंड मुख्यालय लखनपुर स्थित एचिवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित होना है। इस सम्मेलन में प्रदेश स्तर के समस्त पेंशनरों को भाग लेने की अपील की गई है।
तदाशय की जानकारी प्रगतिशील पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद जायसवाल ने दी है उन्होंने यह भी कहा कि,कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हेतु निश्चल सरगुजिहा साहित्य समिति की ओर से काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के लोकप्रिय विधायक राजेश अग्रवाल होंगे तथा अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ललित कुमार मानिकपुरी करेंगे। सम्मेलन को सफ़ल बनाने प्रदेश के समस्त पेंशनरों को भाग लेने की एसोसिएशन ने अपील की है।