रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जंप लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरता एवं बिनकरा में आज 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार को विधायक निधि से ग्राम पंचायत गोरता के घोड़ा पाठ देव स्थल में दो लाख रुपये लागत से होने वाले चबूतरा निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बिनकरा में सरना के पास डेढ़ लाख रुपये लागत से बनने वाले चबूतरा सह सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम बैगा ने लोक परम्परानुसार किया। दरअसल विधायक अग्रवाल के द्वारा दोनों पंचायतों में निर्माण कराये जाने स्वीकृती प्रदान की गई थी।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रवि विधायक अग्रवाल अग्रवाल पूर्व पार्षद राकेश अग्रवाल लक्ष्मण साहू भोला रजवाडे जनपद सीईओ सीईओ वेद प्रकाश पांडेय ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पंचूराम पंचायत वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे। दरअसल पंचायत वासियों ने लम्बे समय से चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किये थे। मांग पूरा होने पर दोनों पंचायतों के ग्रामीणो ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।