Home छत्तीसगढ़ पटना के सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस...

पटना के सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिए 04 जुआरी

6
0

 कोरिया  : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे, भा.पु.से. ने दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया का पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की एक संक्षिप्त बैठक में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु अपनी स्पष्ट मंशा जाहिर की है। जिससे जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्यवाही तेज हो गई है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना पटना में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।

दिनांक 14 दिसम्बर 2024 की शाम पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत कुडेली के नरकेली गांव के पास में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर जाकर कुल 04 जुआरियों द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेला जा रहा था।

इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 04 जुआरी जिसके पास से नगदी रकम 11,120 रूपये तथा 52 पत्ती ताश, पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना पटना के अंतर्गत ग्राम कुडेली से लगातार अवैध जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थ एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने इस कार्रवाई के बाद सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों में शिथिलता न बरतते हुए कठोर और निरंतर कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here