Home देश-विदेश रेलमंत्री ने बताया कैसे कंफर्म होगी वेटिंग टिकट, बेहद काम का है...

रेलमंत्री ने बताया कैसे कंफर्म होगी वेटिंग टिकट, बेहद काम का है ये तरीका

30
0

भारतीय रेलवे की विकल्प योजना यात्रियों के लिए एक उपयोगी विकल्प साबित हो रही है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो वेटिंग लिस्ट के कारण परेशान होते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान विकल्प योजना के तहत 57,209 यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों में सीट उपलब्ध कराई गई. यह योजना 2016 में शुरू की गई थी ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीटें प्रदान की जा सकें और उपलब्ध सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके.

रेल मंत्री ने दिया जवाब:- रेल मंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्य फौजिया खान के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. फौजिया खान ने सरकार से विकल्प योजना की सफलता दर और उच्च मांग वाले रूट्स पर इसके विस्तार को लेकर सवाल पूछे थे. रेल मंत्री ने बताया कि यह योजना अखिल भारतीय स्तर पर लागू है और इसके तहत केवल उन्हीं यात्रियों को लाभ मिलता है, जिन्होंने टिकट बुकिंग के समय विकल्प योजना को चुना है.

क्या है ये विकल्प योजना:- विकल्प योजना, आईआरसीटीसी की एक पहल है, जो यात्रियों को उनकी मूल ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने की स्थिति में उसी रूट पर चलने वाली दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों में सीट प्रदान करती है. हालांकि, यह सीट की गारंटी नहीं देती, लेकिन कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना को बढ़ा देती है. टिकट बुक कराते समय, यदि किसी यात्री को वेटिंग लिस्ट का टिकट मिलता है, तो वह विकल्प योजना का चयन कर सकता है. यदि विकल्प योजना के तहत दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध होती है, तो यात्री को सूचित कर दिया जाता है.

रेलवे को है इसका ध्यान:- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि रेलवे, वेटिंग लिस्ट के टिकट इसलिए जारी करता है ताकि रद्द किए गए रिजर्वेशन के बाद खाली होने वाली सीटों का अधिकतम उपयोग किया जा सके. इसके अलावा, वेटिंग लिस्ट रेलवे को मांग पैटर्न का बेहतर आकलन करने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे, वेटिंग लिस्ट की स्थिति की नियमित निगरानी करता है. यात्रियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे त्योहारों और छुट्टियों के दौरान विशेष ट्रेनों का भी संचालन करता है ताकि अतिरिक्त यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

यात्रियों को कैसे मिलता है लाभ:- विकल्प योजना के माध्यम से यात्री अतिरिक्त विकल्प के रूप में दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें तत्काल यात्रा करनी होती है. इसके अलावा, योजना रेलवे को खाली सीटों का बेहतर उपयोग करने में भी मदद करती है. वित्त वर्ष 2023-24 में 57,209 यात्रियों को विकल्प योजना के तहत सीटें उपलब्ध कराना इस योजना की सफलता को दर्शाता है. भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और यात्रा अनुभव को आसान बनाने के लिए इस तरह की योजनाओं पर काम कर रहा है. इस योजना का उद्देश्य वेटिंग लिस्ट की समस्या को कम करना और यात्रियों को यात्रा के लिए एक विकल्प प्रदान करना है. आने वाले समय में उच्च मांग वाले रूट्स पर इसके विस्तार से और अधिक यात्रियों को लाभ होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here