नई दिल्ली. अर्जेंटीना के तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेकर चर्चा में हैं. फेनेल इसके साथ यॉर्कर किंग कहे जाने वाले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के क्लब में शामिल हो गए हैं. 36 वर्षीय फेनेल ने केमैन आइलैंड्स के खिलाफ डबल हैट्रिक पूरी की. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फेनेल इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान, मलिंगा, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और लेसेथो के वसीम याकूबर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.फेनेल ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर के एक मैच के दौरान केमैन आइलैंड्स के खिलाफ डबल हैट्रिक बनाई.
फर्नान फेनेल ने केमैन आइलैंड्स की पारी के आखिरी ओवर में इतिहास बनाया. उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रॉय टेलर को आउट करके मैच में दूसरा, जबकि हैट्रिक का पहला विकेट लिया.इसके बाद चौथी,पांचवीं और छठी गेंदों पर क्रमश: एलिस्टेयर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक्स और एलेसेंड्रो मॉरिस को पवेलियन भेजकर अपनी डबल हैट्रिक पूरी की.उन्होंने 14 रन खर्च कर कुल 5 विकेट लिए.क्रिकेट की भाषा में डबल हैट्रिक उसे कहते हैं जब गेंदबाज लगातार 4 गेंदों पर विकेट लेता है. फेनेल ने भी इस मैच में ऐसा ही किया. श्रीलंका के पूर्व पेसर मलिंगा ने 2019 के वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह करिश्मा किया था.
डबल हैट्रिक का बावजूद हारा अर्जेंटीना
फर्नान फेनेल ने अपने स्पैल के चौथे ओवर में कह उपलब्धि हासिल की. डबल हैट्रिक की शानदार गेंदबाजी के बावजूद अर्जेंटीना को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अर्जंटीना की टीम 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. जवाब में फेनेल की टमी 94 रन पर ढेर हो गई.इस मुकाबले को कैमन आईलैंड्स ने 22 रन से जीत लिया.कॉनरॉय राइट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के साथ साथ बल्लेबाजी में नाबाद 18 रन बनाए.
फेनेल को चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में मिली जगह
मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक या इस ज्यादा विकेट लेने वाले फेनेल चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. इससे पहले टी20 में माल्टा के वसीम अब्बास, आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, सर्बिया के मार्क पावलोविक, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मलिंगा एक से ज्यादा बार हैट्रिक ले चुके हैं.