कोरिया, 17 दिसम्बर 2024 : प्रदेश के बच्चों को उनके साहसिक कार्यों और बुद्धिमत्ता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा “राज्य वीरता पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 के लिए 05 बालक/बालिकाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक चयनित बालक/बालिका को 25,000 की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन निर्धारित प्रारूप में 02 जनवरी 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
बच्चे या उनके परिजन विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुंठपुर एवं सोनहत से संपर्क कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि यह पुरस्कार उन बच्चों को प्रोत्साहित करेगा जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और विवेकशीलता का परिचय देकर समाज के सामने मिसाल पेश की है।