Home खेल संजू सैमसन को मिली इस गलती की सजा, टीम से बाहर होने...

संजू सैमसन को मिली इस गलती की सजा, टीम से बाहर होने की बड़ी वजह आई सामने…

7
0

संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं चुना गया. ये खबर तो पहले ही आ चुकी थी. लेकिन, संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ी को केरल की टीम से क्यों बाहर किया गया? क्यों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कमान संभालने वाले सैमसन को विजय हजारे के लिए नहीं चुना गया? उसकी वजह अब सामने आई है. इसके तार दरअसल सैमसन के केरल की टीम के कैंप का हिस्सा नहीं बनने से जुड़े हैं. अब एक फैसला सैमसन ने लिया तो एक केरल की टीम के सेलेक्टर्स ने भी ले लिया. नतीजा ये हुआ कि संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा.

30 खिलाड़ियों में थे सैमसन पर कैंप का हिस्सा नहीं बने

संजू सैमसन का नाम उन 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में था जो कैंप का हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन, सैमसन इस कैंप से बाहर रहे. ऐसे में सेलेक्टर्स ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुनने का फैसला किया. केरल की टीम का कैंप वायनाड में लगा था, जहां विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 19 सदस्यीय टीम के फाइनल ऐलान से पहले कृष्णगिरी स्टेडियम में 2 प्रैक्टिस मैच भी खेले गए.

ईमेल से दी थी कैंप से बाहर रहने की जानकारी

केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी विनोद एस. कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सैमसन की ओर से उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके शामिल नहीं होने के बारे में जानकारी थी. टीम ने वायनाड में उनके बिना ही कैंप किया. सेलेक्शन के लिए हमने उन नामों पर ही विचार किया जो कैंप का हिस्सा थे. उन्होंने बताया कि सेलेक्शन को लेकर सैमसन से आगे फिर कोई बात नहीं हुई.

सैमसन के साथ इस खिलाड़ी को भी नहीं चुना गया

सैमसन के अलावा सचिन बेबी भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. सचिन बेबी के बाहर होने की वजह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हुई इंजरी है. सेलेक्टर्स ने बताया कि सचिन बेबी को शामिल करने पर फैसला 21 दिसंबर के बाद लिया जाएगा.

सैमसन की जगह ये होगा केरल का कप्तान

संजू सैमसन केरल की टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में सवाल ये भी है कि उनकी गैर-हाजिरी में विजय हजारे ट्रॉफी में कमान कौन संभालेगा. सेलेक्टर्स ने ये जिम्मेदारी सलमान निजार को सौंपा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here