रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : भारतीय जनता पार्टी संगठन ने लखनपुर मंडल में फेरबदल करते हुए मंडल अध्यक्ष पद पर दिनेश बारी का ताजपोशी करते हुए मंडल की जवाबदारी सौंपी है।वनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष के स्वागत में आज 21 दिसम्बर दिन शनिवार को अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पर पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह, पूर्व जंप उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, राहुल अग्रवाल,यतेंद्र पांडेय, तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
दौरान स्वागत समारोह के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने कहा – पार्टी संगठन ने मुझ पर भरोसा करते हुये जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको हरसंभव निभाने की कोशिश करूंगा। संगठन को मजबूती प्रदान करते हुये पार्टी को नई उंचाई पर पहुंचायेंगे।
मंडल क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष बारी का ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए फूलमाला पहनाकर तहेदिल से स्वागत किया।
इस अवसर पर लवी अग्रवाल,राकेश साहू सतनारायण साहू मदन राजवाड़े,अमीत बारी, हर्षवर्धन पांडेय, कामेश्वर राजवाड़े रामप्रवेश राजवाड़े, गोपाल सिंह,महमूद खान, सहदूल खान, प्रभू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे। समर्थको में हर्ष व्याप्त है।