
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : बढ़ती आबादी के साथ आम जनमानस में कानून का खौफ तकरीबन खत्म सा होता जा रहा है। इंसाफ के कुर्सी पर विराजमान ओहदेदारो के फरमान की भी नाफरमानी हो रही है। वक्त -ऐ -हालत बद से बद्तर होते जा रहे है ।
लखनपुर तहसील क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। दरअसल ग्राम पंचायत लहपटरा निवासी रामाधार का जमीन खसरा नंबर 571/2 में स्थित है जिस पर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा बलात नाजायज तरीके से कब्जा कर घर बनाया जा रहा है। जिस पर रामाधार ने तहसील कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने तहसीलदार के सम्मुख दरखास्त पेश किये । जिस पर लखनपुर तहसीलदार
ने 6 दिसंबर 2024 को निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी किये । जिसकी प्रतियां अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) उदयपुर एवं थाना प्रभारी लखनपुर, राजस्व निरीक्षक सलका, और अनावेदक पक्ष को दिया गया। प्रशासन की कार्यप्रणाली इतनी सुस्त है कि 14 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को अतिक्रमणकारी दबंग द्वारा बंद नहीं किया गया।
भूमि स्वामी अपने हक़ की जमीन को पाने दर-बदर भटकते हुए दफ्तरो की खाक छान रहा है। ग्रामीण रामाधार ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा कार्यालय पहुंच दरखास्त देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
अब देखने वाली बात है कि मजलूम को न्याय मिलती है या नहीं समय आने पर मालूम हो सकेगा।