Home ज्योतिष अंधविश्वास नहीं बल्कि इस वैज्ञानिक लाभ के कारण घर में लटकाना चाहिए...

अंधविश्वास नहीं बल्कि इस वैज्ञानिक लाभ के कारण घर में लटकाना चाहिए नींबू मिर्च …

13
0

हमारे यहां कई ऐसी परंपराएं प्रचलन में हैं, जिनके धार्मिक महत्‍व तो हैं ही, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी वे बहुत उपयोगी हैं. हालांकि इन परंपराओं या प्रथाओं के पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लेकर सभी लोग जागरुक नहीं हैं. घर, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान, गाड़ी के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाना भी एक ऐसा ही चलन है, जो सदियों से चला आ रहा है. आमतौर पर लोग इसे अंधविश्‍वास से जोड़ते हैं. आमधारणा है कि नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर नहीं लगती है. नकारात्‍मक शक्तियां दूर रहती हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक कारण है, जो कि विज्ञान से जुड़ा है.

तरक्‍की में ना आए बाधा 

लोग मानते हैं कि नींबू मिर्ची लगाने से व्‍यापार, घर, गाड़ी आदि को नजर नहीं लगती है. तरक्‍की, धन-समृद्धि में बाधा नहीं आती है. उन्‍नति मिलती रहती है इसलिए लोग घर या दुकान के मुख्‍य दरवाजे पर नींबू-मिर्ची टांगनते हैं. वहीं वैज्ञानिक नजर से देखें तो नींबू मिर्च लटकाने के और भी कई फायदे हैं.

नींबू मिर्च लटकाने के लाभ 

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें नींबू मिर्ची लटकाने के कई फायदे हैं. दरअसल नींबू खट्टा पदार्थ होता है और मिर्ची बहुत तीखी होती है. नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो इसकी खट्टी और तीखी गंध से मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं. इस तरह घर के लोगों का कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है.

…इसलिए नहीं लगती बुरी नजर 

खट्टा नींबू और तीखी मिर्च देखते ही व्‍यक्ति इनका स्‍वाद महसूस करने लगता है, जिससे उसका ध्‍यान भटक जाता है. इस तरह बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग हो जाती है. इसलिए कहा जाता है कि नींबू मिर्ची लटकाने से किसी की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ती है.

साथ ही नींबू आसपास के वातावरण में एक ताजगी का संचार करता है. नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिससे ये वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here