अंबिकापुर : केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में शुक्रवार नशा-एक अभिशाप के संबंध में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री, उप जेल अधीक्षक आर.आर. मातलाम, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्रीमती बानी मुखर्जी, सहायक जेल अधीक्षक ए.के. बाजपेयी, और संजय कुमार खैरवार, वरिष्ठ बढ़ई प्रषिक्षक प्रभाकर महाराणा, शिक्षक डिगम्बर सिंह कंवर एवं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
संगोष्ठी में नशे के दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने गायत्री परिवार अम्बिकापुर के सदस्यों के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सरस्वती तिवारी, श्रीमती सुधा चौधरी, हरि यादव, एवं अरविंद शर्मा द्वारा नशा करने से दूर रहने के लिए विभिन्न उपायों व प्रयासों पर जोर दिया गया। उनके द्वारा सजीव चिन्तन के जरिए छोटी-छोटी फिल्मों का उदाहरण प्रस्तुत किया गया जिसमें नशा करने के दुष्प्रभाव व उससे बचने का उपाय बताया गया।