Home छत्तीसगढ़ तिल्दा थाने के सामने महिला ने दुधमुही बच्ची के साथ की आत्महदाह...

तिल्दा थाने के सामने महिला ने दुधमुही बच्ची के साथ की आत्महदाह की कोशिश

9
0

धरसींवा :  तिल्दा नेवरा पुलिस थाना के सामने एक महिला ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ खुद को आग लगा ली। महिला की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है। घटना में बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला को स्थानीय मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्ची को रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है। घटना के पीछे का कारण अभी अज्ञात है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम महिला नंदनी सावरा पति नानकुन देवार है, जो तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीवार मोहल्ले की रहने वाली है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का किसी बात को लेकर अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह थाने आ रही थी। इस दौरान उसने थाने के गेट के बाहर अपनी बच्ची के साथ खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। जैसे ही थाना प्रभारी ने यह देखा, वह महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग की वजह से दोनों 15 प्रतिशत जल गए हैं। हालांकि, अभी दोनों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला घटना के वक्त शराब के नशे में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here