जिला पंचायत सी.ई.ओ. रीता यादव ने दिये सुशासन का संदेश
राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद :- ग्राम पंचायत फुलकर्रा मे अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर हाईस्कुल के छात्राओं द्वारा अटल जी द्वारा रचित कविता पाठ किया गया, कक्षा दसवीं की छात्रा भाग्यश्री, नवमी की छात्रा रीना यादव, कक्षा बारहवी के छात्रा अंजली कंवर एम.टी. सरोज ध्रुव, दुलेश्वरी ध्रुव द्वारा गीत गाकर अटल जी के गाथा का बखान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. रीता यादव द्वारा ने सुशासन दिवस पर शासन की समस्त योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन महतारी वंदन योजना, सामाजिक सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि का आमजन तक सुगमता के सांथ पहुंच की जानकारी दी एवं लोगों से गांव को स्वच्छ रखने हेतु अपील किये, घर घर से निकलने वाले कचरों का सुरक्षित निपटान हेतु लोगों को जागरुक किया।
इस अवसर पर विष्णु के पाती, एवं ग्राम पंचायत मे स्वीकृत आवास प्लस सूची, स्थायी प्रतीक्षा सूची का वाचन भी किया गया, कविता पाठ करने वाले प्रत्येक छात्राओं को 501रुपये का ईनाम भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति फिरतुराम कंवर ने भारत रत्न अटल बिहारी के गौरवगाथा पर प्रकाश डालते हुये अटल जी विचार, आदर्श का बखान किया। गांव गांव तक सडकों का जाल बिछाने से आवागमन सुगम हो पाया, अटल जी का सोच अटल और सदा आमर रहेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच असवनबाई कंवर, जनपद पंचायत गरियाबंद सी.ई.ओ. अमजद जाफरी, ए.डी.ओ. राकेस साहू, करारोपण अधिकारी डोमार ठाकुर, जगेश जगत, सचिव- सती यादव, कीर्तन साहू, रोजगार सहायक दयाबती साहू, सहकारी समिति अध्यक्ष दालचंद ध्रुव, ग्राम प्रमुख हरिराम देवांगन, कंवल साहू, गैंदसिंग कंवर, भागवत ध्रुव, मुकेश यादव, राधिका कंवर, चुनेश्वर निषाद, सोहद्रा कंवर, रेखा कंवर, सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।