Home छत्तीसगढ़ 20 लाख लागत से बनने वाले अटल परिसर का हुआ वर्चुअल भूमिपुजन 

20 लाख लागत से बनने वाले अटल परिसर का हुआ वर्चुअल भूमिपुजन 

110
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर  : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 में आज दिनांक 25 दिसम्बर दिन बुधवार को अटल परिसर का वर्चुअल भूमिपुजन किया गया। जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र के भरतपुर मोड पर 20.00 लाख लागत से बनाये जा रहे अटल परिसर का भूमिपुजन किया गया। शासन के आदेशानुसार भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 09 स्थित भरतपुर मोड के पास ही कराया गया। जिसमें माननीय अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर फूल माला चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात् 20.00 लाख लागत से बनने वाले अटल परिसर का भूमिपुजन किया । बाद इसके माननीय नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने माननीय विधायक महोदय को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया ।

इस वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम में नपं उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे , विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,पार्षद बृजकिशोर पांडेय , आशा जायसवाल , दिनेश गुप्ता , नीलू गुप्ता , गणमान्य जन सत्यनारायण साहु , सचिन बसंल , चन्द्र भान सिंह ,राजेंद्र गुप्ता , सुरेंद्र साहू , प्रदीप गुप्ता , सुदामा सिंह , मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी , उप अभियंता प्रदीप कुमार एक्का , सहायक ग्रेड 03 नारायण मिश्रा , सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह , सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी , प्लबंर रमेश ठाकुर , विनेश राम खलखो , रामहरि शर्मा , देवविष्णु साहु , समस्त सफाई कामगार एवं स्वच्छता दीदीयां एवं नगर वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here