Home छत्तीसगढ़ भिक्षुक राम के महानिर्वाण दिवस पर पूज्य प्रियदर्शी राम ने दिया श्रद्धालुओं...

भिक्षुक राम के महानिर्वाण दिवस पर पूज्य प्रियदर्शी राम ने दिया श्रद्धालुओं को आशीर्वाद

14
0

भिक्षुक राम के महानिर्वाण पर हुआ भंडारे का आयोजन

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ :- अघोरेश्वर भगवान के शिष्य भिक्षुक राम के महानिर्वाण दिवस पर आज अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के पीठाधीश्वर पूज्य पाद बाबा प्रियदर्शी राम जी गौशाला स्थित मंदिर उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर मौजूद शहर के गणमान्य लोगों को आर्शीवाद दिया । बाबा भिक्षुक राम को परम पूज्य अघोरेश्वर का सानिध्य हासिल रहा। भिक्षुक राम जी ने पूज्य अघोरेश्वर के सानिध्य में आत्मसाक्षात्कार हासिल किया।भिक्षुक राम जी भी अपनी साधना के लिए भ्रमण पर ही रहे। उनके रायगढ़ आगमन के दौरान उनके आग्रह पर गौशाला पारा पुलिस लाइन में छोटी कुटिया का निर्माण किया गया। यही पर पूज्यश्री ने साधना करते हुए सिद्धियों को हासिल किया जब परम पूज्य भिक्षुक बाबा के गुरुदेव परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का महानिर्वाण हुआ उस समय भिक्षुक राम बनारस में थे।

अघोरेश्वर के महा निर्माण के पश्चात 25 दिसंबर 1992 को उन्होंने समाधि ग्रहण कर ली पूज्य बाबा का निर्देश पर उनके पार्थिव शरीर को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। उनकी स्मृति रायगढ़ में एक समाधि स्थल का निर्माण कराया गया। प्रति वर्ष 25 दिसंबर के दिन उनके महानिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है यहां बाबा प्रियदर्शी राम का आगमन होता है और समाधि स्थल पर आस पास से आए श्रद्धालुओं को दर्शन देते है। 1993 से अनवरत भंडार एवं पूजन का आयोजन किया जाता है। उनके द्वारा निर्मित कुटिया आज भी उसी स्थान पर उसी स्वरूप में यथा वत है। इस समाधि स्थल पर प्रति वर्ष बाबा प्रियदर्शी राम का आगमन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here