संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 2 पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मे नागेश्वर समिति द्वारा कराए जा रहे संगीत मई श्रीमद् भागवत महापुराण कथा वाचक पंडित दामोदर कृष्ण महाराज जी द्वारा 22 तारीख से 30 तारीख तक अपनी वाणी से वार्ड के श्रोताओं को भागवत कथा सुनाएंगे, आयोजन में नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा इस आयोजन में उनका विशेष सहयोग मिलने के कारण समिति अध्यक्ष रुक्मिणी बाई भट्ट उपाध्यक्ष संतोष निषाद द्वारा छाबड़ा का साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया छाबड़ा द्वारा वहां उपस्थित श्रोताओं से कहा कि संसार में भगवान कृष्ण हीं सृष्टि का सृजन पालन और सहार करते हैं .
भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है जो बीत गया सो बीत गया इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए भागवत कथा को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष राकेश साहू नूतन कुंजन जितेंद्र भट्ट उमेश भट्ट रुपेश यादव देवव्रत देवा यादव सरजू राम सिन्हा कमलेश निषाद कृष्णकांत नाग सोनू पटेल तुलसी बाई कंचन एवं समस्त वार्ड वासियों का सहयोग मिल रहा है.