Home छत्तीसगढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की हुई कार्यशाला मानस भवन सांकरा संपन्न

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की हुई कार्यशाला मानस भवन सांकरा संपन्न

74
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : पेटू पे सोशल फाउंडेशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक मानस मंच सांकरा में बेटियों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटियों को सक्षम बनाओ अभियान के तहत आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य फाउंडेशन की कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यों की जानकारी क्षेत्रीय समुदाय तक पहुंचाना था।

संस्था के मुख्य उद्देश्य और लाभ पेटू पे सोशल फाउंडेशन ने बैठक में अपनी योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें शामिल हैं बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता, बेटी की शादी में सहयोग, गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मदद, सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सहायता, अंग भंग जैसी आपदाओं में 1100,2100,3100 रुपये से बढ़ते हुए क्रम में की आर्थिक सहायता और गिफ्ट प्रदान

करना। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था पेटूपे सोशल फाऊंडेशन की एजुकेशन मीटिंग छत्तीसगढ़ के नगरी, सांकरा मानस मंच में आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को संस्था की सम्पूर्ण जानकारी दी और भविष्य में होने वाली योजनाओं को सबके सामने रखा गया। जिसमें –

रुद्रेश्वर मरकाम , पारसमणी मिश्रा, जयलाल नेताम, कुंजलाल यादव, नारद साहू, सुदे राम नेताम, राजेश मरकाम, देवी राम निषाद, कन्हैया दास, ऋषि केश नेतामचन्द्रकला ध्रुव, जागृति निषाद, पुतली बाई नेताम, जितेंद साहू, दुर्गा नेताम, पूजा नेताम, कुमकुम, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here