Home स्वास्थ्य ठंड में जरूर खाएं अलसी की लड्डू सेहत के लिए होता है...

ठंड में जरूर खाएं अलसी की लड्डू सेहत के लिए होता है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे बनते हैं स्वादिष्ट

8
0

अलसी हमारे body के लिए बहुत ही फायदेमंद होता गई. और इसका सेवन जरूर से सभी को करना चाहिए. दिल की सेहत को तंदुरुस्त रखने के साथ ही ये डाइबिटीज में रोगियों को भी फायदा पहुंचाता है. blood शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. ठंड के मौसम में लोगों को कई तरह के जोड़ो के दर्द, मांसपेशियों में तकलीफ़ और इसी तरह की समस्याएं रहती है. ऐसे में आप अलसी से बनी पिन्नी का सेवन करते हैं तो ये आपकी बहुत सी समस्याओं को दूर कर देती है. आज हम आपको अलसी की पिन्नी बनाई की रेसिपी बतायेंगे.

सामग्री

  • अलसी
  • 4 कप
गेहूं का आटा
  • 4 कप
देसी घी
  • 1/2 किलो
गुड़
  • 4 कप
बादाम
  • 1 कप
काजू
  • 1 कप
पिस्ता
  • 1 टेबल स्पून
किशमिश
  • 1 टेबल स्पून
गोंद
  • 100 ग्राम
  • 15 इलायची

विधि

1- सबसे पहले अलसी लें और उसे अच्छी तरह से साफ कर लें. अब गैस पर मीडियम आंच पर एक कड़ाही रखें और उसमें अलसी को डालकर भून लें.

2- जब अलसी तड़कने लगे तो फ्लेम बंद कर ठंडा होने दें. इसके बाद अलसी को मिक्सी की मदद से बारीक पीस लें.

3- अब कड़ाही में 2 कप घी डाल दें और मीडियम फ्लेम पर रखकर घी को पिघलने दें. जब घी पिघल जाए तो उसमें गेहूं का आटा डाल दें और उसे लाइट ब्राउन होने तक भून लें.

4- इसके बाद आटे को एक अलग बर्तन में निकालकर रख लें. अब गोंद को लें और उसे घी में फ्राई कर लें.जब गोंद फूल जाएं और उनका रंग लाइट ब्राउन हो जाए तो उन्हें भी एक बर्तन में निकाल लें.

5- जब गोंद ठंडा हो जाए तो उसे चकले पर या किसी बर्तन में बेलन से या किसी भारी वस्तु से दबा-दबाकर बारीक कर लें.

6- इसके बाद थोड़े से घी में पिसी हुई अलसी डालकर उसे धीमी आंच पर चलाते हुए फ्राई करें. थोड़ी देर बाद अलसी में से खुशबू आना शुरू हो जाएगी.

7- इसके बाद उसे एक बर्तन में निकाल लें. अब कड़ाही में आधा कप पानी डालकर गरम करें. इसके बाद इस पानी में गुड़ को फोड़कर डाल दें.

8- इस दौरान गैस की फ्लेम मीडियम पर रखें. जब गुड़ अच्छी तरह से घुल जाए और एक तार की चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें.

9- इस चाशनी में भुना हुआ गेहूं का आटा, अलसी, कटे हुए सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता), इलायची पाउडर और गोंद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

10- जब यह मिश्रण हल्का गरम रह जाए तो हाथों से दबा-दबाकर इसके लड्डू बना लें. इस तरह अलसी की पिन्नी बनकर तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here