Home मनोरंजन 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने गाया विकी कौशल का...

91 साल की उम्र में आशा भोसले ने गाया विकी कौशल का ‘तौबा-तौबा’ गाना, फिर किया डांस

22
0

आशा भोसले दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं. 81 साल के करियर में करीब 1600 गानों को अपनी आवाज देने वाली आशा भोसले ने हाल ही में जब स्टेज पर ‘तौबा-तौबा’ गाना गाया तो धमाल मच गया. लीजेंडरी सिंगर ने न सिर्फ करण औजला का गाना गाया बल्कि विकी कौशल के हुक स्टेप्स भी किए हैं. आशा ताई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

आशा भोसले ने बीते दिन दुबई में अपना एक कॉन्सर्ट किया. इस दौरान उन्होंने जाने-माने गायक करण औजला का गाना ‘तौबा-तौबा’ गाया. मंत्रमुग्ध कर देने वाली अपनी आवाज के साथ उन्होंने गाने में क्लासिक टच जोड़ा तो मजा ही आ गया. ये कहने की जरूरत नहीं है कि आशा भोसले की आवाज में गाया गया गाना ‘तौबा-तौबा’ हर तरफ वायरल हो रहा है और साल 2024 खत्म होने से पहले ये एक यादगार पलों में शामिल हो गया है.

करण औजला ने दिया रिएक्शन:- आशा भोसले के गाने पर वहां मौजूद लोगों ने उनको खूब चीयर किया है. वायरल हो रही इस पोस्ट पर कैप्शन दिया गया है, “व्हाट अ सरप्राइज! आशा भोसले जी करण औजला का गाना तौबा-तौबा गा रही हैं और विकी कौशल के हुक स्टेप्स करती भी दिख रही हैं. आज तो ये सोशल मीडिया की सबसे अमेजिंग चीज है.” इस गाने पर सिंगर करण औजला का भी रिएक्शन आया है. करण ने लिखा, “आशा भोसले जी संगीत की देवी ने अभी-अभी तौबा-तौबा गाया है. ये एक बच्चे का लिखा गाना है, जो कि एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है. उसका न तो कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड है और न तो उसे इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है. ये किसी ऐसे शख्स की बनाई धुन है, जो कि कोई इंस्ट्रूमेंट बजाता ही नहीं.”

करण ने 27 साल की उम्र में लिखा था तौबा-तौबा:- करण औजला ने आगे लिखा, “इस गाने को न केवल फैन्स बल्कि म्यूजिक आर्टिस्ट के बीच भी बहुत प्यार मिला है, ये पल मेरे लिए आइकॉनिक है और इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने मुझे प्रेरित किया है कि मैं आप लोगों को इस तरह के गाने देता रहूं और साथ-साथ यादें बनाते रहे.” करण ने ये भी बताया कि उन्होंने इस गाने को 27 साल की उम्र में लिखा था और आशा जी ने इसे 91 साल की उम्र में उनसे भी बेहतर तरीके से गाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here