संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी, नगरी : भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के बूथ क्रमांक 149 के बूथ अध्यक्ष विकास जैन के निवास स्थान में जिलाध्यक्ष प्रकाश बस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का 117 वे एपिसोड को सुना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले जनवरी में भारतीय सविधान के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस बड़े मौके का सम्मान करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय वापी अभियान बनाया हैं जिसमें नागरिकों को सविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए अपनी वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रकाश बैंस वरिष्ठ वाजपेई कमल डागा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा मंडल महामंत्री हृदय साहू मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सुरेश साहू विकास जैन प्रकाश सोनी रमेश कश्यप उपस्थित थे.