Home छत्तीसगढ़ विधायक अग्रवाल के मांगोप्रान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव रखने मिली फ्रिजर 

विधायक अग्रवाल के मांगोप्रान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव रखने मिली फ्रिजर 

15
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :ब्लाक मुख्यालय क्षेत्र में कभी भी, कहीं भी आकस्मिक दुर्घटना होने पश्चात किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम से पहले शव को रखने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जिसे लेकर लम्बे समय से अस्पताल मरच्युरी में शव रखने फ्रिजर की मांग की जा रही थी। ताकि दिवंगत इंसान के पार्थिव शरीर को बाईज्जत महफूज फ्रिजर में रखा जा सके। आम लोगों की मांग को संज्ञान में लेते हुये अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने 31 दिसम्बर दिन मंगलवार को स्थानीय अस्पताल में शव को रखने फ्रिजर उपलब्ध करा दिया है।

अस्पताल मरच्युरी में किसी भी मृतक व्यक्ति के शव को फ्रिजर में सुरक्षित रखा जा सकता है। फ्रिजर उपलब्ध होने से क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा विधायक अग्रवाल का प्रशंसा करते हुए आमोखास ने आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here