Home छत्तीसगढ़ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन में नया वर्ष का स्वागत...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन में नया वर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ हुआ

33
0

अमन पथ न्यूज बालोद से उत्तम साहू  : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद में आज बुधवार को नववर्ष मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को केक काटकर शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में बालोद एवं आसपास के गांव के भाई-बहन ने परमात्म घर से अपने नए दिन एवं नए साल की शुरुआत करने पहुंचे। संस्था की मुख्य संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा नए वर्ष में अपने पुराने स्वभाव संस्कार को समाप्त कर नई देवीय दुनिया में जाने के लिए दिव्य गुण व दिव्य शक्तियों को धारण करने का संकल्प लेना हैl

यह जनवरी मास विशेष तपस्या मास के रूप में मनाया जाता है इस तपस्या मास में सभी ब्रह्मा कुमार एवं ब्रह्माकुमारी बहने विशेष तपस्या करते हैं उन्होंने आगे कहा कि यह साल नहीं बल्कि युग बदल रहा है। नए युग की शुरुआत हम सभी सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल पुराने वर्ष को विदाई देनी है, बल्कि उसके साथ-साथ हमें हमारे मन के अंदर जो भी पुरानी कड़वाहट भरी बातें, पुराने दुख देने वाली यादें, नफरत, घृणा, एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना, आपसी मन-मुटाव इन सब को विदाई देकर अपने जीवन में नए संस्कारों को, प्रेम, सद्भावना और एक दूसरे को आगे बढ़ाने की भावना को लाकर नए वर्ष की बधाई देनी है ताकि नववर्ष मनाने के साथ-साथ हम अपने जीवन में भी कुछ नया बन पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here