मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के पास सिर्फ एक विकल्प बचा है और वो है जीत का। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 4 मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पिछड़ रही है। अब सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच है, जिसमें टीम इंडिया जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी सिडनी टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। अगर सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उसका लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबलें में मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। टीम इंडिया के हेड कोच ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज आकाश दीप नहीं खेल पाएंगे। आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं।
रोहित को लेकर उठे बड़े सवाल
पर्थ में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे का जीत के साथ शानदार आगाज किया था। इसके बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़े और टीम इंडिया की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। इसके बाद 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने 2 मैच गंवा दिए और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इसके बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी पर बड़े सवाल उठने लगे। इस बीच सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले कुछ ऐसे संकेत मिले जिससे सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस शुरू हो गई है।
दरअसल, आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी फील्डिंग प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आईं। उन तस्वीरों में बाकी सभी खिलाड़ी तो फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आए लेकिन रोहित शर्मा कहीं दिखाई नहीं पड़े। उनकी जगह स्लिप में शुभमन गिल कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। इसके बाद सवाल उठने लगा कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, ये जानने के लिए कल तक का इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसी भी अटकलें हैं कि सिडनी टेस्ट में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है। पंत को अगर बाहर किया जाता है तो साफ हो जाएगा कि उन्हें खराब शॉट खेलने के कारण विकेट गंवाने की सजा मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग-11 में कितने बदलाव होते हैं।