हिंदू धर्म शास्त्रों में मासिक दुर्गाष्टमी के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. मासिक दुर्गाष्टमी का दिन मां दूर्गा को समर्पित किया है. मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दूर्गा की पूजा और व्रत का विधान है. इस दिन मां दूर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. इस दिन मां दूर्गी के पूजन और व्रत से सभी इच्छाएं होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल की पहली दुर्गाष्टमी कब है.
कब है साल की पहली दूर्गाष्टमी
मासिक दुर्गाष्टमी हर मास की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की 8वीं तिथि यानी अष्टमी को होती हैं. इस साल पहली दुर्गाष्टमी की तिथि सोमवार, 6 जनवरी को शाम 6 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी. वहीं 7 जनवरी मंगलवार को शाम 4 बजकर 26 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार, दुर्गाष्टमी का व्रत 7 जनवरी को होगा.
मासिक दूर्गाष्टमी व्रत के लाभ
मासिक दुर्गाष्टमी का दिन व्रत करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत जीवन में सुख समृद्धि और शांति देता है. इस व्रत को करने से सभी रोगों और दुखों से मुक्ति मिलती है. संतान प्राप्ति के लिए भी ये व्रत किया जाता है. जो भी इस दिन मां की पूजा और व्रत करता है, उस पर मां दुर्गा की कृपा हमेशा बनी रहती है.
मासिक दूर्गाष्टमी पूजा विधि
- इस दिन प्रातः काल स्नान करके साफ कपड़े पहनने चाहिए.
- इसके बाद पूजा वाली जगह पर मा दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर रखना चाहिए.
- मां की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दिया जलाना चाहिए.
- दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.
- इसके अलावा ‘ॐ दुं दुर्गायै’ नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
- मां को फल और मिठाई अवश्य जरूर करना चाहिए.
- अंतिम में मां दुर्गा की आरती करनी चाहिए.