राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद : रविवार को एक दिवसीय प्रवास में गरियाबंद पहुंच रहे मुख्यमंत्री विष्णू देव साय जिला मुख्यालय के निर्मित नवीन जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय फीता काटकर जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर साज सज्जा सहित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।