Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4...

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक हेड कांस्टेबल शहीद

12
0

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को AK-47, SLR और अन्य स्वचालित हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में DRG (District Reserve Guard) और STF (Special Task Force) के जवानों की तैनाती की गई है। इस ऑपरेशन में 4 जिलों के सुरक्षाबल शामिल हैं।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही है, जो इन दोनों जिलों के सीमांत क्षेत्र में स्थित है। IG बस्तर पी सुंदरराज ने इस अभियान की जानकारी दी और बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था। मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षाबल शाम 6:00 बजे के आस-पास क्षेत्र में पहुंचे और नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here