लखनपुर सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा चारपारा मुख्य मार्ग में आमने-सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलो में भिड़ंत हो गई। घटना 5 जनवरी दिन के 11 बजे की है जिसमें कयासों बाई उम्र 55 वर्ष गीर कर अचेत हो गई। वहीं शंकर सिंह उम्र 45 वर्ष का बायां हाथ टुट गया। प्रत्येक्ष दर्शीयो की मानें तो महिला एवं युवक दोनों रिस्ते से सास दामाद लगते हैं दोनों मोटरसाइकिल सवार ग्राम कटिन्दा से अपने गृहग्राम भालू कछार थाना दरिमा जा रहे थे।
इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लोड बाइक सवार दिनेश राम निवासी ग्राम केवरी अपना नियंत्रण खोते हुये सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दिया। 108 वाहन के जरिए महिला घायल एवं जख्मी युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।