डोंगरगांव: पुलिस थाने में अक्सर शिकायतों के निस्तारण में हमेशा सुस्ती देखी जाती हैं । अक्सर फरियादी थाना आकर थक जाते हैं। लेकिन उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं होता था। लेकिन डोंगरगांव थाना में अब शिकायत निराकरण में काफी तेजी आई है, थाना प्रभारी रहे उपेंद्र शाह के नेतृत्व में सभी शिकायतों पर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के लिए मामलों का निराकरण कर रही है। मौजूदा समय में डोंगरगांव पुलिस लंबित शिकायतों पर कार्यवाही करके फरियादी की मदद तेजी से करते दिख रहे है। वहीं थाना प्रभारी ने अपने स्टॉफ की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर संबंधित विवेचक से कारण पूछा जा रहा है जिसके बाद लंबित शिकायतों का तेजी के साथ निराकरण हो सके।
डोंगरगांव पुलिस का सराहनीय कार्य, इस वर्ष हुआ 80 फीसद शिकायतों का निराकरण
थाना प्रभारी के पास इस वर्ष 329 शिकायतें मिली थी एवं कुछ लंबित मामले थे, जिसमें से 494 शिकायतों का निराकरण की कार्रवाई की गई। जबकि मात्र कुछ ही शिकायतें लंबित हैं। शिकायतों का निराकरण करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने का काम किया गया
हत्या, साइबर सहित बड़े मामले चंद घंटों में सुलझाए
इस वर्ष हत्या के 4 मामलों को बहुत आसानी के साथ सुलझाया गया, जिसमें पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र शाह के साथ ए. एस. आई देवकुमार रावटे की सूझबूझ बहुत काम आयी ! साथ ही एक साइबर क्राइम मामले में पूर्व थाना प्रभारी ने एक नाइजीरियन को दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार किया था। वहीं चंद दिनों पहले डोंगरगांव में हुए वृद्ध महिला की हत्या मामले को भी सिर्फ 24 घंटे में सुलझा लिया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक देवकुमार रावटे का बड़ा योगदान रहा है।
आबकारी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
इस वर्ष थाना डोंगरगांव में 122 आबकारी मामलो पर कार्यवाही हुई है, जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है, इस कार्यवाही से अवैध शराब कोचियों में हड़कंप मच गया था, अवैध शराब पर काफी हद तक लगाम लगा है।
वहीं जुआ सट्टे के 21 मामलों पर कार्यवाही कर सटोरियों के हौसले पस्त कर दिए थे।
ए एस आई देवकुमार रावटे एवं प्रधान आरक्षक भूपेंद्र कोचे ने किया सराहनीय कार्य
डोंगरगांव थाना में पदस्थ ए एस आई देवकुमार रावटे एवं प्रधान आरक्षक भूपेंद्र कोचे ने इस वर्ष थाना में कई शिकायतों का निराकरण किया है । कुछ पेचीदा मामलों में अपनी समझ एवं सूझबूझ दिखाकर सोच के विपरीत कार्य कर लोगो को चौंकाया है।
इस वर्ष आबकारी _ 122, हत्या _4, चोरी _ 6, धोखाधड़ी _2, हत्या का प्रयास _1, दहेज मृत्यु _1, जुआ _14 , सट्टा _7 एवं एमव्ही एक्ट _337 मामलों का निपटारा हुआ है।
उपेंद्र शाह की बड़ी उपलब्धि
पूर्व थाना प्रभारी के प्रयास से खुलेगा नया पुलिस चौकी बता दे कि थाना डोंगरगांव के दूरस्थ अंतिम छोर पर स्थित उमरवाही में नए पुलिस चौकी को पी एच क्यू से मंजूरी मिल गई है, पूर्व थाना प्रभारी ने बताया कि विगत छह माह पूर्व ही नए पुलिस चौकी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, इतनी जल्दी प्रस्ताव पास होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन प्रस्ताव पास होने से दूरस्थ क्षेत्र के लिए अच्छा हो जाएगा और अपराध पर अधिक लगाम लगेगा।