लखनपुर सरगुजा : बढते ठंड को देखते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने आज 6 जनवरी दिन सोमवार को अपने नीज निवास लखनपुर में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने सभी सफाई कर्मियों की कुशलक्षेम जानते हुये कर्मचारियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों के कठिन परिश्रम और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका यह कार्य यकीनन प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है । लिहाजा सभी सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल राहुल अग्रवाल, तबरेज आलम, सहदूल खान, विधायक अग्रवाल के परिजन तथा भाजपा कार्यकर्ता नगर सफाई दीदीया शामिल रहे।