
राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद : गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता डॉ. आशीष शर्मा ने ताल ठोंका है। मालूम हो कि नगरीय निकाय में अध्यक्ष के आरक्षण की प्रकिया पूरी हो गई है। इसमें गरियाबंद नगर पालिका अनारक्षित है। आरक्षण प्रक्रिया तय होने के बाद गरियाबंद में चुनावी माहौल बन गया है। गरियाबंद नगर के युवाओं की लगातार मांग पर भाजपा के युवा नेता डॉ. आशीष शर्मा ने सीधे तौर पर अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने से युवाओं में खासा उत्साह का माहौल है। श्री शर्मा लगातार युवाओं से जुड़े हुए हैं साथ ही उनकी छवि मिलनसार व्यक्तित्व की है, जिससे कि वे सभी वर्गों के संपर्क में हैं। युवाओं की पहली पसंद में सबसे पहले युवा चेहरा डॉ. आशीष शर्मा की है।
युवा गरियाबंद के लिए युवा चेहरा के रूप में आशीष शर्मा को देख रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजिम विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका भी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर में आयोजित आमसभा में दिए गए नारे “बदलबो–बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो” को बैनर–पोस्टर के माध्यम से खूब प्रचारित किया। हर किसी को इस पोस्टर ने काफी प्रभावित भी किया। यहां तक कि पोस्टर को देख डॉ. आशीष शर्मा की दावेदारी राजिम विधानसभा के लिए मानी जा रही थी। इस चुनाव के बाद से डॉ. शर्मा लगातार सक्रिय हैं और पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही लोगों से मिलकर उनकी मांग व समस्याओं का निराकरण के लिए प्रयासरत रहते हैं।