रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम जेजगा चौक से तकरीबन 6 बजे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक मोहनपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े इमली पेड़ से जा टकराया जिससे मोटरसाइकिल में सफर कर रहे दोनों युवक जख्मी हो गये जिनमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्रत्येक्ष दर्शी ग्रामीणो ने 112 वाहन के जरिए से प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक घायल का नाम सुमेश्वर भारती उम्र लगभग 24 साल निवासी ग्राम पार्वतीपुर चौकी उमेश्वरपुर थाना प्रेमनगर का रहने वाला है। दूसरा व्यक्ति ठीक सही हालत में बताया जा रहा है। शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने की बात भी बताई जा रही है। फिलहाल घायल का ईलाज अस्पताल उदयपुर में जारी है।