कोरिया 10 जनवरी 2025 : कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी ने जल संसाधन विभाग की दो प्रमुख परियोजनाओं, सारा जलाशय योजना और तामडांड़ जलाशय योजना के कार्यों का निरीक्षण किया।सारा जलाशय के मुख्य और माइनर नहरों में मरम्मत और सी.सी. चौनल निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। 2.99 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से 67 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की कमी को दूर किया जाएगा, वहीं
तामडांड़ जलाशय में मुख्य और माइनर नहरों पर मिट्टी कार्य, लाइनिंग कार्य, दो सी.डी. निर्माण और कुलावा फिक्सिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस परियोजना पर 2.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे 240 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना है।
कलेक्टर के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पा को निर्देश दिए कि सभी कार्य वर्षाकाल से पहले पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।