रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 दिसंबर 2024 तक हितग्राहियों के 1100 आवास पूर्ण कराया जाकर नई उपलब्धि हासिल की हैं।
नगर पंचायत लगातार हितग्राहियों से संपर्क में रहते हुये एवं समन्वय स्थापित कर समय- समय पर आवास की किस्त राशि का भूगतान हितग्राहियों को किया की गई। जिससे आवास कार्य समय पर मुकम्मल हो सकी। अपना आवास पाकर हितग्राही काफी खुश हैं। 1100 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो जाने पर नगरवासियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।