Home छत्तीसगढ़ धान के अवैध परिवहन पर इरागांव में की गई कार्यवाही : 224...

धान के अवैध परिवहन पर इरागांव में की गई कार्यवाही : 224 क्विंटल के 561 बोरा धान जप्त

10
0

कोंडागांव, 10 जनवरी 2025 : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में धान खरीदी का कार्य लगातार जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें पुलिस, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है और राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग के अधिकारियों की उड़नदस्ता टीम द्वारा भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में आज एसडीएम केशकाल श्री अंकित चौहान के नेतृत्व में उड़नदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा आज इरागांव में एक ट्रक में लगभग 224.40 क्विंटल के 561 बोरी धान अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। उक्त धान को ट्रक सहित ज़ब्त कर थाना में रक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। इस दौरान संयुक्त टीम में तहसीलदार जयेंद्र देवांगन, खाद्य निरीक्षक गुलशन ठाकुर, मंडी निरीक्षक जितेन्द्र दुबे और दीपक सरफे शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here