Home देश बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार,...

बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार, AK-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद

7
0

बारामूला :  7 जनवरी को पहले बारामूला में सैन्य शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आतंकियों का सहयोग करने वाले एक पूर्व आतंकी और उसके पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सात जनवरी को जब यह हमला हुआ था, उस समय पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इससे इंकार करते हुए कहा था कि टायर फटने से धमाका हुआ है।

सुरक्षाबलों के शिविर पर फेंका था ग्रेनेड
बारामूला के एसपी फिरोज याह्या ने कहा कि 7 जनवरी को पट्टन में एक घटना हुई थी। जिसमें अज्ञात आतंकवादियों ने नुकसान पहुंचाने और तबाही मचाने करने के इरादे से 163 टीए जो कि एक सुरक्षा बल शिविर है, पर ग्रेनेड फेंका था। अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। व्यक्तियों में से एक आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी है, दूसरा आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी का बेटा है। तीसरा व्यक्ति प्रथम दृष्टया मास्टरमाइंड है जो पिछले दो वर्षों से नार्को-आतंकवाद मामले में गिरफ्तारी से बच रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here