नई दिल्ली:- आईआईटी खड़गपुर के आजाद हॉल का कमरा नंबर 302.. 21 साल का शॉन मलिक यहीं रहता था. हर हफ्ते की तरह कल यानी रविवार को भी उसके माता-पिता उससे मिलने के लिए हॉस्टल पहुंचे थे. जब उन्होंने कमरा खोला तो अपने होनहार बेटे की फंदे पर लटकती हुई लाश नजर आई. यह देखते ही कोलकाता से आए मां-बाप के होश उड़ गए. शॉन मलिक आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहा था.
आईआईटी खड़गपुर के थर्ड ईयर स्टूडेंट की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया. आईआईटी प्रशासन ने शॉन मलिक को टॉपर स्टूडेंट बताया है. वह संस्थान की कल्चरल टीम का सदस्य भी था. प्रोफेसर्स के चहेते शॉन मलिक ने जिंदगी से हारकर मौत को गले लगा लिया. उसका शव खिड़कियों की लोहे की ग्रिल से लटका हुआ पाया गया था. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है. पुलिस हर एंगल से मौत की जांच कर रही है.
आईआईटी खड़गपुर की तरफ से स्टूडेंट्स को मिला मेल
आईआईटी खड़गपुर ने शॉन मलिक जैसे होनहार स्टूडेंट को खोने के बाद सभी स्टूडेंट्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने ईमेल भेजकर स्टूडेंट्स को मामले की जानकारी दी. साथ ही स्टूडेंट्स को अपने साथ होने का भरोसा दिलाया. किसी स्टूडेंट ने Reddit पर ईमेल की कॉपी शेयर की है. आप भी जानिए कि उसमें क्या लिखा है- आईआईटी खड़गपुर में आपकी मदद के लिए काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं. आप किसी भी वक्त बेहिचक होकर इनका फायदा उठा सकते हैं. हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप अपने दोस्तों और क्लासमेट्स का ख्याल रखें और उनकी बातें सुनें. आप जिन लोगों पर भी भरोसा करते हैं, उनसे अपनी बातें और भावनाएं शेयर करें. एक-दूसरे का साथ हमें ताकतवर बनाता है. एक-दूसरे की मदद करके हम इन मुश्किल पलों से लड़कर बाहर निकल सकते हैं.’