Home देश दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आज नामांकन नहीं भर पाईं सीएम आतिशी, जानें...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आज नामांकन नहीं भर पाईं सीएम आतिशी, जानें क्या थी वजह?

11
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और नामांकन भी शुरू हो गया है। हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार के दिन नामांकन नहीं कर पाईं। नामांकन करने के लिए उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना होता है, लेकिन आतिशी चुनाव आयोग कार्यालय गई थी। इस वजह से वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और आज उनका नामांकन नहीं हो सका। अब आतिशी आने वाले पांच दिन के अंदर नामांकन कर सकती हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। 18 जनवरी को उम्मीदवारों के नाम की छटनी की जाएगी और 20 जनवरी नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।

दिल्ली की सभी 77 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग ने तय किया है कि 10 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पूरे हो जाएंगे।

मंदिर जाने के बाद नामांकन करने वाली थीं आतिशी

आतिशी को दिल्ली की कालकाजी मंदिर सीट से टिकट मिला है। वह सोमवार को पहले कालकाजी माता मंदिर जाने वाली थीं। इसके बाद उन्हें गुरुद्वारे जाना था और डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन करना था। हालांकि, वह चुनाव आयोग चली गईं और सोमवार को नामांकन नहीं हो सका।

आतिशी ने मांगा 40 लाख का चंदा

चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने चंदा इकट्ठा करना शुरू किया है। उन्होंने 40 लाख रुपये जुटाने का फैसला किया है। आतिशी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के लिए गलत तरीके से पैसे जुटाना बेहद आसान है, लेकिन वह ऐसा नहीं करती हैं। उन्होंने लोगों से चंदा देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अन्य नेता बिजनेसमैन से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं और सत्ता में आने पर उनके लिए काम करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अलग है। 2013 में जब उन लोगों ने पहला चुनाव लड़ा था, तब घर-घर जाकर पैसे मांगे थे। लोगों ने 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक दिए थे और दिल्ली में भ्रष्टाचार से मुक्त राजनीति में अपना योगदान दिया था। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी लोग उन्हें चंदा देंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here