Home देश 40 साल से सेना की अरबों रुपयों की जमीन पर था अवैध...

40 साल से सेना की अरबों रुपयों की जमीन पर था अवैध कब्जा, अब चला बुलडोजर, बेघर हुए 1500 परिवार

25
0

गाजियाबाद :  गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र चांदमारी झुग्गी पर सालों से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ आर्मी की टीम पहुंची. पुलिस की तरफ से कई दिनों से झुग्गियों को हटाने के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जा रही थी. मेरठ कैंट की तरफ से सभी झुग्गियों को हटाने का नोटिस भी चस्पा किया गया था. साथ ही सेना ने 40 साल से जमीन पर कब्जे को हटाने के लिए गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी थी. सेना की जमीन पर करीब 1500 झुग्गियां थीं, जिन्हें सोमवार को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयनगर में सेना की काफी बड़ी जमीन है जिस पर अविगढ़ तरीके से झुग्गियां बनाकर कब्ज़ा किया गया है. सेना की तरफ से कब्जा हटवाने के लिए मदद मांगी गई थी. जिसके बाद झुग्गियों को हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था. सोमवार को सेना की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटवा जाएगा. एसीपी ने मौके पर अनाउंसमेंट करवाकर हिदायत भी दी है कि अगर अतिक्रमण हटवाने के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी तरह की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा.

बीजेपी विधायक ने जहगगियों को हटाने की उठाई थी मांग
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी विधायक संजीव शर्मा ने रक्षा मंत्री से मुलाक़ात कर विजयनगर में सेना की जमीन पर पिछले 40 साल से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की थी. उनका यह भी आरोप था कि इन झुग्गियों से असमाजिक तत्व भी ऑपरेट कर रहे हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद मेरठ कैंट की तरफ से बुधवार को झुग्गी हटाने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया था.

जमीन पर बना डाले कई कबाड़ के गोदाम
बता दें कि सेना की जमीन पर पिछले 40 साल से कब्ज़ा है. यहां 1500 झुग्गियां हैं. लोग यहां पशु पालने के साथ है कबाड़ के गोदाम भी बना रखें हैं. आरोप है कि कई असमाजिक तत्व भी इन झुग्गियों में रह रहे हैं. नोटिस चस्पा होने के बाद लोगों ने इसका विरोध भी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here