Home छत्तीसगढ़ मंत्री ने पटवारियों के ट्रांसफर करने के दिए निर्देश

मंत्री ने पटवारियों के ट्रांसफर करने के दिए निर्देश

21
0

रायगढ़ :  मंत्री रामविचार नेताम ने निर्देश दिए और कहा कि राजस्व विभाग में कसावट के लिए लंबे समय से एक स्थान पर जमें पटवारियों का स्थानांतरण करें। पटवारियों का नियमित अंतराल में हलका प्रभार परिवर्तित किया जाए।राजस्व प्रकरण के लिए नक्शा बटांकन के कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर गोयल ने बताया कि पिछले एक साल में करीब 1.60 लाख नक्शों का दुरुस्तीकरण किया गया है।

इस अवधि में रायगढ़ प्रदेश में पहले पायदान पर रहा है। कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि इससे लोगों के राजस्व संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी। बता दें कि कल कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह भी बैठक में सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here