राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद : पौष पूर्णिमा के अवसर पर कोपरा के गडाही चौक स्थित पटेल समाज भवन में कोसरिया पटेल मरार समाज ने शक्ति और प्रकृति की देवी माता शाकंभरी की जयंती भव्यता से मनाई। इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, विशेष रूप से महिलाएं और वरिष्ठजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वरिष्ठजनों और प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों कृष्णानंद पटेल, चेतन पटेल, देव सिंह पटेल, डेरहा पटेल, नीलकंठ पटेल, आनंद राम पटेल, जोहत राम पटेल, मुकुंद पटेल, सूर्यकांत पटेल, और भूपेंद्र पटेल एवं महिला प्रकोष्ठ पूर्णिमा पटेल राधिका पटेल सीमा राजेंद्र पटेल प्रतिमा पटेल भारती पटेल लता पटेल एवं दामिनी पटेल का श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया। साथ ही, समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों जैसे अजय पटेल, अन्नपूर्णा पटेल, गीतांजलि पटेल, राजकुमार पटेल, और काजल पटेल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार गोरेलाल सिन्हा की उपस्थिति
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार गोरेलाल सिन्हा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने माता शाकंभरी से आशीर्वाद लिया और हवन कुंड में आहुति दी। समाजसेवी गोरेलाल सिन्हा का पटेल मरार समाज ने श्रीफल भेंट का सम्मान किया। श्री सिन्हा ने इस अवसर पर समाज के योगदान को सराहा और कहा, “पटेल समाज ने परंपरा का निर्वहन करते हुए आज भी सब्जी उत्पादन के व्यवसाय से खुद को जोड़े रखा है।”
उन्होंने माता शाकंभरी के महत्व को बताते हुए कहा, “माता का जन्म उस समय हुआ जब संसार में काल और भूखमरी छाई हुई थी। उनके आगमन से पृथ्वी पर हरियाली लौटी, खेती शुरू हुई और लोगों को भुखमरी से मुक्ति मिली। आज भी पटेल समाज के लोग हरियाली और स्वस्थ जीवन के प्रतीक बने हुए हैं।”
हवन-पूजन और निःशुल्क सब्जी वितरण
समाज के संरक्षक बसंत पटेल, फिरंगी राम पटेल, देव सिंह पटेल, और चेतन पटेल की देखरेख में हवन-पूजन संपन्न हुआ। सभी ने हवन कुंड में आहुति दी।
कार्यक्रम की विशेष पहल निःशुल्क शाक-सब्जी वितरण रही, जिसमें बसंत पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, ठाकुर राम पटेल, राजू पटेल, गोपी राम पटेल, और गिरधारी पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परंपरा और प्रकृति संरक्षण का संदेश
शाकंभरी जयंती का यह आयोजन न केवल समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखता है, बल्कि पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का भी संदेश देता है।
कोसरिया पटेल मरार समाज का यह आयोजन समाज की एकता और परंपराओं के प्रति उनकी निष्ठा को उजागर करता है।